नीट एग्जाम 2026 सफल आयोजन हेतु जिलास्तरीय समन्वय समिति का गठन

Views


कोरबा, 06 जनवरी 2026/नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र  के परिपालन में नीट एग्जाम 2026 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कोरबा जिले में जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर, जिला कोरबा होंगे। पुलिस अधीक्षक, जिला कोरबा तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोरबा समिति के सदस्य रहेंगे। जिला नोडल अधिकारी (एनटीए) एवं प्राचार्य पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला कोरबा को भी समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

यह समिति नीट परीक्षा 2026 के सुचारू, सुरक्षित और पारदर्शी संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों, व्यवस्थाओं और समन्वय को सुनिश्चित करेगी।


0/Post a Comment/Comments