मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत को मिला सशक्त मीडिया नेतृत्व, गौतम बालबोंदरे बने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

Views

 


मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत को मिला सशक्त मीडिया नेतृत्व, गौतम बालबोंदरे बने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

बिलासपुर।मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत ने संगठन की विचारधारा, मूलभूत सिद्धांतों और मानवता के प्रति समर्पित सेवा भाव को और अधिक सशक्त करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप के आदेशानुसार, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमार राज कश्यप की अनुशंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव की सहमति से गौतम बालबोंदरे को प्रदेश मीडिया प्रभारी से पदोन्नत कर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


गौतम बालबोंदरे का मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत में योगदान अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, पीड़ितों की आवाज़ को मंच प्रदान करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय का संदेश पहुँचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उनकी कार्यशैली में निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप ने अपने संदेश में कहा कि गौतम बालबोंदरे ने मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत के मूल सिद्धांत—मानव गरिमा, समानता, न्याय और सेवा—को केवल विचारों तक सीमित न रखते हुए व्यवहार में उतारा है। उनके नेतृत्व में मीडिया के माध्यम से संगठन की गतिविधियों, जनकल्याणकारी अभियानों और मानवाधिकारों से जुड़े विषयों को प्रभावशाली ढंग से जन-जन तक पहुँचाया गया, जिससे समाज में जागरूकता का विस्तार हुआ।


प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव ने कहा कि गौतम बालबोंदरे ने संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करते हुए पीड़ित, वंचित और जरूरतमंद वर्ग की आवाज़ को मजबूती प्रदान की है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमार राज कश्यप ने उनके मीडिया प्रबंधन कौशल, संगठनात्मक समझ और मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इसे संगठन के लिए एक सशक्त और दूरदर्शी निर्णय बताया।


मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत ने विश्वास व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में गौतम बालबोंदरे संगठन की आवाज़ को और अधिक प्रभावी ढंग से देशभर में पहुँचाएंगे तथा मानवाधिकार सिद्धांतों के पालन और मानवता आधारित कार्यों को नई दिशा देंगे। यह नियुक्ति संगठन के विस्तार, मजबूती और सामाजिक सरोकारों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।


इस अवसर पर मानवाधिकार सहायता संस्थान जिला बिलासपुर के अध्यक्ष गोपालू पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, अजय कुमार रजक सहित अन्य जिला पदाधिकारियों ने भी गौतम बालबोंदरे को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।

0/Post a Comment/Comments