बालको नगर में 67 वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरित

Views

 


कोरबा 16 दिसंबर 2025. मैत्री संघ भवन, बालको नगर में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ जनों के लिए निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि MIC सदस्य एवं पार्षद श्री हितानंद अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।


इस अवसर पर कुल 67 वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें कान की मशीन, व्हीलचेयर, चेयर विथ कमोड, फुल व्हील्ड वॉकर, घुटने व कमर की पट्टी, सिलिकॉन कुशन, स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट, छड़ी सहित अन्य आवश्यक सहायक उपकरण शामिल रहे। इन उपकरणों से वरिष्ठ जनों के दैनिक जीवन को अधिक सहज और आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।






कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्त कोरबा अभियान के तहत महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने उपस्थित जनसमूह को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा समाज को भीतर से खोखला करता है और इससे दूर रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एवं नगर निगम कोरबा द्वारा वरिष्ठ जनों के लिए किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए, ताकि वास्तविक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और समाज में सहयोग व एकजुटता की भावना मजबूत हो।


विशिष्ट अतिथि श्री हितानंद अग्रवाल ने भी CSR गतिविधियों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है।


इस अवसर पर पार्षद श्री सत्यम दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती मीना शर्मा, पार्षद श्री मंगल बंदे, श्रीमती रुक्मणि नायर, श्री लखन चंद्रा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्द, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बनकर संपन्न हुआ।

0/Post a Comment/Comments