बालको टाउनशिप इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम, बच्चों की प्रतिभा ने जीता सबका मन

Views

 



बालको नगर। बालको टाउनशिप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में आज वार्षिक उत्सव बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि श्री सत्येंद्र दुबे तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम सिंह, अध्यक्ष चन्द्रमाणी यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव और सचिव श्री रविंद्र कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत परेड दल द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत को सलामी देने से हुई। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने तिलक व पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। मां सरस्वती की आरती और दीप प्रज्वलन के साथ वार्षिक उत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया।






महापौर श्रीमती राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक शिक्षा प्रदान करने वाले इस विद्यालय में गणित, विज्ञान और वाणिज्य विषयों का सशक्त अध्यापन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थी आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जो विद्यालय की उपलब्धियों का प्रमाण है।


उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विद्यालय के बच्चे न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि खेलकूद में भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा खेल मैदान की बाउंड्री वॉल का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि बालको प्रबंधन से चर्चा कर शीघ्र ही इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सरोबार रहा। दर्शकों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की जमकर सराहना की।

वार्षिक उत्सव का यह भव्य आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का मंच बना, बल्कि विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का भी उजागर करने वाला अवसर साबित हुआ।

0/Post a Comment/Comments