साइंस वाणी न्यूज कोरबा / कोरबा संवाद न्यूज़ के संपादक भोला केवट ने एक बार फिर मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए 13वीं बार रक्तदान किया। उनका यह योगदान न सिर्फ जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होता है, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी देता है।
स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय, जिला कोरबा में आयोजित रक्तदान उत्सव के अवसर पर भोला केवट ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान उत्सव को 20 वर्ष पूर्ण होने पर अस्पताल प्रबंधन एवं ब्लड बैंक टीम ने सभी नियमित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद भी दिया।
भोला केवट ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है जो किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
इस मौके पर चिकित्सालय के डॉक्टरों और ब्लड बैंक प्रभारी ने भी उनके इस निरंतर योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नियमित रक्तदाता समाज की सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं, क्योंकि उनके द्वारा दिया गया रक्त समय पर किसी की जिंदगी बचा सकता है।
भोला केवट का यह 13वां रक्तदान समाज को प्रेरित करने वाला कदम है, जो मानवता और सेवा की भावना को दर्शाता है।
संवाददाता बाल कृष्ण रायसागर

Post a Comment