बाल्को रेंज क्षेत्र में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम — केसालपुर शाला के बच्चों ने किया बायोडायवर्सिटी पार्क भ्रमण
बालको रेंज वन विभाग द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला केसालपुर के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को बायोडायवर्सिटी पार्क एवं जंगल भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, वन्य प्राणी संरक्षण, तितलियों एवं कीट-पतंगों की भूमिका, तथा जैव विविधता के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रेंजर जयंत सरकार, डिप्टी रेंजर कांति कंवर, बीट अधिकारी चेतन ध्रुव, ज्योतिष राठिया, भास्कर, किरण टिग्गा, हर्षवती लेहरे सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव उपस्थित रहीं।
रेंजर जयंत सरकार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को पेड़ लगाने, वन्यजीवों की रक्षा करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। डिप्टी रेंजर कांति कंवर एवं अन्य अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कीट-पतंगे और तितलियाँ पर्यावरण के संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं। बच्चों ने पार्क में विभिन्न पौधों, पक्षियों और तितलियों का अवलोकन किया और उनसे संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति संरक्षण की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ के साथ किया गया।




Post a Comment