साइंस वाणी न्यूज कोरबा आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन द्वारा सर्प जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्षों से सर्पों का रेस्क्यू कार्य कर रहे प्रसिद्ध स्नेक कैचर टीनू आनंद को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में आनंद ने विद्यार्थियों को क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न सर्पों की जानकारी दी। उन्होंने विषैले और अविषैले सर्पों की पहचान, सर्पदंश की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, इस विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि सर्पदंश की स्थिति में घबराना नहीं चाहिए, पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए, प्रभावित अंग को कम से कम हिलाना चाहिए, टूरनिकैट या चीरा लगाने जैसी गलतियाँ नहीं करनी चाहिए और किसी झाड़-फूंक पर भरोसा करने के बजाय चिकित्सकीय उपचार ही करवाना चाहिए।
बच्चों ने उनसे अनेक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में आनंद ने कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में सर्पों के प्रति सही जानकारी और जागरूकता बढ़ती है।


Post a Comment