कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने मृत बच्चों के परिजनों से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि

Views


कोरबा 06 सितंबर 2025/ उद्योग, वाणिज्य, आबकारी, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन आज शनिवार को पुलिस लाइन कॉलोनी पहुँचे उन्होंने विगत दिवस तालाब में डूबने से हुए बच्चों के मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे बड़ी घटना बताया। मंत्री श्री देवांगन ने दिवंगत बच्चों को पुष्प अर्पित कर परिवार जनों को ढाँढस बंधाकर दुख बांटा।



     एक दिन पहले पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली थी। 

    शनिवार को मंत्री श्री देवांगन ने दिवंगत बच्चे के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार जनों से भेंट कर  ढाँढस बंधाया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी उपस्थित थी।


0/Post a Comment/Comments