नवदुर्गा दुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौक साजापाली कचंदा सलखन
कचंदा में विराजीं मां दुर्गा जय भवानी दुर्गा समिति कचंदा मोहल्ला खेलवरपारा(सलखन)
नवरात्र के पंचम दिन ग्राम तेंदुआ से मां सरस्वती बाल पार्टी के द्वारा प्रस्तुति महिषासुर के कहर से परेशान होकर देवताओं ने देवी दुर्गा से महिषासुर के अत्याचार को कम करने की विनती की देवी भगवती का महिषासुर राक्षस के साथ 9 दिनों तक युद्ध चलने के बाद दसवे दिन महिषासुर का वध तक के झांकी के माध्यम से गायन वादन कर ग्राम वासियों के बीच अपने प्रस्तुति दिया समिति द्वारा मुख्य अतिथि शिक्षक दुष्यंत राय सागर, बंशीलाल केवट पत्रकार के द्वारा मां सरस्वती बाल पार्टी को श्रीफल पुष्प एवं सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया इसी प्रकार से समिति द्वारा हर रोज स्वागत किया जाता है यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है



Post a Comment