कचंदा नवयुवक जय भवानी दुर्गा समिति कचंदा खेलवारपारा के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया
प्रबल छत्तीसगढ़,,जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत कचंदा (सलखन )जय भवानी दुर्गा समिति के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें गांव के माता बहने सम्मिलित हुए साथ ही गांव के प्रबुद्ध जन
उपस्थित रहे ज्ञात हो की 22 अक्टूबर 2025 से मां दुर्गा का स्थापना होगा जो 9 दिन भक्तों के बीच रहेगी और भक्त मां के भक्ति,व पूजा पाठ कर मंगल कुशल का कामना करेंगे जिसके लिए मां का आह्वान करते हुए भव्य कलश यात्रा निकाला गया


Post a Comment