ए,के, सिन्हा प्राइवेट लिमिटेड परिवार ने एकजुट होकर भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भक्ति और उल्लास का आयोजन

Views

 


ए,के, सिन्हा प्राइवेट लिमिटेड परिवार ने एकजुट होकर भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भक्ति और उल्लास का आयोजन


प्रबल छत्तीसगढ़ बाल्को ए,के, सिंन्हा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बुधवार को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वर्कशॉप एवं कार्यालय में श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के संचालक ए,के, सिंन्हा ने अपने परिवार के साथ विशेष पूजा-अर्चना कर कार्यक्षेत्र में उन्नति और सुख-समृद्धि की कामना की।


पूजन कार्यक्रम में पूरे स्टाफ ने भी अपने-अपने परिवारों के साथ सम्मिलित होकर श्रद्धा भाव से भगवान विश्वकर्मा की आराधना की। कर्मकारों और कर्मचारियों ने पूजा-पाठ कर भविष्य में निरंतर प्रगति और सफलता की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच हवन एवं विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को खिचड़ी और प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए कर्मचारियों और उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कंपनी परिसर में आकर्षक सजावट की गई थी, वहीं भजन और कीर्तन से माहौल और भी आनंदमय हो गया। इस अवसर ए,के, सिंहा प्राइवेट लिमिटेड परिवार ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे सामूहिक प्रयासों से कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।

0/Post a Comment/Comments