प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंप हाउस, पानी टंकी कोरबा में दशहरा समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा।
कोरबा, पंप हाउस दशहरा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा समारोह का भव्य आयोजन पंप हाउस पानी टंकी मैदान में 4 अक्टूबर शनिवार की रात 10 बजे किया जायेगा है। आयोजन समिति के सदस्य ने जानकारी दी है की इस अवसर पर पूरे क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से सजाया जाएगा, भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा,
पंप हाउस दशहरा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं इसके मद्देनजर समिति के द्वारा सुरक्षा एवं यातायात की विशेष व्यवस्था की जाएगी। जिसमें सभी लोग उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम का आनंद ले सके । यह आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है।
समिति ने दशहरा को लेकर अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है, समिति के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है।

Post a Comment