नवरात्रि का छठा दिन मां भगवती उत्सव समिति द्वारा खिचड़ी का भोग प्रसाद वितरण किया गया

Views



 नवरात्रि का छठा दिन मां भगवती उत्सव समिति द्वारा  खिचड़ी का भोग प्रसाद वितरण किया गया 


नवरात्रि का छठा दिन मां भगवती उत्सव समिति द्वारा  खिचड़ी का भोग प्रसाद वितरण किया गया


नवरात्रि का छठा दिन पूरे देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन माँ दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। सुबह से ही मंदिरों और दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ भक्तजन माता रानी को फूल, धूप, दीप और प्रसाद अर्पित कर अपने परिवार की मंगलकामनाएँ कर रहे हैं।





बालको सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर एवं शहर के मुख्य दुर्गा पंडालों में विशेष भजन संध्या और आरती का आयोजन किया गया। मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है। महिलाएँ पारंपरिक वस्त्र पहनकर माँ की स्तुति कर रही है



प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।


धार्मिक मान्यता है कि माँ कात्यायनी की उपासना से विवाह संबंधी बाधाएँ दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसी विश्वास के साथ हजारों श्रद्धालु आज पूरे भक्ति भाव से देवी माँ की आराधना कर रहे हैं।


बाजारों में भी उत्साह का माहौल है। पूजा सामग्री, श्रृंगार का सामान और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। गरबा और डांडिया के कार्यक्रमों ने इस पावन पर्व की रौनक और भी बढ़ा दी है।


नवरात्रि का यह छठा दिन भक्ति, आस्था और उत्सव का अद्भुत संगम बनकर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर रहा है।

0/Post a Comment/Comments