सिंचाई कालोनी दर्री,(दशहरा मैदान) युवा वर्ग गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश*विसर्जन धूमधाम से किया गया
प्रबल छत्तीसगढ़ कोरबा,,,गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा बैठा कर 9 दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया व प्रसाद का वितरण भी किया गया कॉलोनी परिसर में भ्रमण कराकर हसदेव नदी में गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन किया गया समस्त कॉलोनी वासियों की उपस्थिति में




Post a Comment