दहेज के लोभी पति, सास व ससुर हुये गिरफ्तार एक माह पहले नवविवाहित मृतिका ने प्रताडना से तंग आकर की थी खुदखुशी
थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर छ0ग0अपराध क्रमांक - 325/2025 धारा 80(2), 3(5) बी0एन0एस0
दिनांक 01.08.2025दहेज के लोभी पति, सास व ससुर हुये गिरफ्तार एक माह पहले नवविवाहित मृतिका ने प्रताडना से तंग आकर की थी खुदखुशी
10लाख रूपये मायके से लाने बोलकर कर रहे थे मृतिका को प्रताड़ित
प्रबल छत्तीसगढ़ नाम पता आरोपियान01- प्रमोद कुमार कमलेश पिता जवाहर लाल कमलेश उम्र 31 साल02- श्रीमती बहरतीन बाई पति जवाहर लाल कमलेश उम्र 58 साल03- जवाहर लाल पिता स्व0 कांशीराम कमलेश उम्र 65 साल सभीसभी निवासी ग्राम अमोदा वार्ड क्र0 15 थाना व जिला जांजगीर चांपा छ0ग0
*विवरण* - मृतिका श्रीमती उषा कहरा की शादी एक वर्ष पूर्व सामाजिक रीति रिवाज से प्रमोद कुमार कमलेश के साथ हुई थी जिसमें मृतिका के मायके पक्ष के द्वारा अपने सक्षमता से बढ़कर मृतिका के पति को स्त्रीधन एवं एक सेलेरियो कार के साथ ही साथ अन्य दैनिक उपभोग का सामान दिया गया उसके बाद भी मृतिका को उसके पति प्रमोद, सास बहरतीन बाई तथा ससुर जवाहर के द्वारा कर्जा चुकाने के नाम पर 10 लाख रूपये अपने मायके से लाने की मांग कर परेशान कर मृतिका को पैसा लाने के लिये दबाव बनाकर प्रताडित कर रहे थे उसी प्रताडना से परेशान होकर मृतिका उषा फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिस पर मर्ग सदर कायम कर जांच पर से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर उपरोक्त तीनो आरोपीगण को गिर0 कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Post a Comment