मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा रामनवमी के पावन पर्व में बांटा शरबत

Views

 


मां नर्मदा  सेवा समिति द्वारा रामनवमी के पावन पर्व में बांटा शरबत  

सेक्टर 5 हनुमान मंदिर के सामने बालको मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा रामनवमी के पावन पर्व में सरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी नर्मदा सेवा समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर मैं पूजा अर्चना कर एवं भोग लगा कर सरबत वितरण कीया    





कोरबा बालको नगर मां नर्मदा सेवा समिति 16 वर्षों से मां नर्मदा मां की  श्रद्धा भक्ति से (मांग के सप्तमी में )नर्मदा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है श्रद्धा भक्ति से हनुमान मंदिर के समीप मां नर्मदा मां का स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना  की जाती है जिसमें सभी  मां के भक्त उस पूजा में शामिल होकर विधि विधान से पूजा करते हुए ह्यूमन में सभागिय लेकर अपने जीवन और परिवार के लिए खुशियों का प्रार्थना कते है ,  मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा भोग भंडारा एवं खीर पुरी का प्रसाद का वितरण किया जाता है जिसमें बालको नगर के सभी भक्त बहुत ही अधिक संख्या में शामिल होकर मां के चरणों में माथा टेक कर अपने परिवारों के  खुशियों के लिए प्रार्थना कर मां की आराधना करते हुए भोग भंडारा खीर पुरी का प्रसाद ग्रहण कर आनंद लेते हुए श्रद्धा भक्ति से मां नर्मदा जयंती मनाते हैं

0/Post a Comment/Comments