नहर में गिरी पिकअप- एक महिला का शव बरामद, चार लोग लापता
कोरबा जिले के मकुंदपुर-मड़वारानी मार्ग पर शनिवार दोपहर एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया। हादसे में एक महिला का शव बरामद हुआ, जबकि एक महिला व तीन बच्चे अब भी लापता हैं। सभी लोग ग्राम रेड़ा से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर मौजूद हैं और गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है। विधायक फूल सिंह राठिया ने भी घटनास्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

Post a Comment