बालको थाना परिसर में खड़ी कार में लगी आग: आग की चपेट में आई कार, जलकर हुई खाक
Korba , बालकों जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोरबा के बालको थाने में आगजनी की घटना सामने आई है। मंगलवार की शाम एकाएक बालको थाना में आग की लपटों के साथ गहरा काला धुआं उठते हुए नज़र आया। बालको थाना में खड़ी एक स्विफ्ट डीजयर कार में अचानक तेज आवाज के साथ आग की लपटे उठने लगी, थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही आगजनी इस घटना पर पड़ी थाना परिसर में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कार आग की लपेटे में समा गई।
पुलिसकर्मियों ने पानी एवं अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू बनाने का प्रयास किया परंतु आग ने विकराल रूप ले लिया, मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की वाहनों ने आग पर काबू पाया, मगर इस घटना में थाना परिसर में खड़ी कार बुरी तरीके से जल गई है। वहीं पास में खड़ी अन्य वाहनों को समय रहते बचा लिया गया है।

Post a Comment