प्रबल छत्तीसगढ़ चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर कोरबा जिले के प्रसिद्ध माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर, दुरपा में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। मंदिर प्रबंधन ने भव्य तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत मंदिर एवं परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। मंदिर प्रबंधक पं. नमन पांडेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर परिसर से रसीद प्राप्त कर सकते हैं। भक्तजन 701/- रुपये में तैल्य ज्योति कलश और 2100/- रुपये में घृत ज्योति कलश स्थापित कर सकते हैं। रसीदें कोरबा शहर व आसपास के विभिन्न निर्धारित स्थानों से प्राप्त की जा सकती हैं।
विशेष धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम- नवरात्रि के नौ दिनों तक माँ के विभिन्न रूपों की पूजा होगी, जिसमें सतचंडी यज्ञ, यज्ञोपवीत संस्कार, जसगीत, कीर्तन-भजन जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे। मंदिर में मंगल आरती प्रतिदिन सुबह और शाम 7:00 बजे, जबकि भोग प्रसाद दोपहर 12:00 बजे और रात्रि 11:00 बजे माँ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन विशेष अनुष्ठानों के तहत जवारा कलश विसर्जन, पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, कपिलातर्पण एवं सजीवदान का आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।
चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर- मंदिर प्रबंधक एवं व्यवस्थापक पं. नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे आने वाले भक्तजन सुचारु रूप से माता के दर्शन कर सकें। चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से प्रारंभ होकर 8 अप्रैल 2025 को राम नवमी तक चलेगा। इन नौ दिनों के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, हवन, भजन-कीर्तन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार माता रानी को ज्योति कलश अर्पित कर सकते हैं।
भक्तों से अपील – समय पर पंजीकरण करें- मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण करवा लें और अधिक से अधिक संख्या में पूजा-पाठ में भाग लें। इसके अलावा, अन्य व्यक्तियों एवं संस्थानों से भी संपर्क कर ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने हेतु सहयोग लिया जा सकता है। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित पं. नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि भक्तजन मंदिर परिसर में अपनी रसीद कटवा सकते हैं। इसके अलावा, निम्नलिखित स्थानों से भी राशि जमा कर रसीद प्राप्त की जा सकती है:
व्यापारीगणों के लिए सूचना– नवरात्रि महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर के पास दुकानें लगाने के इच्छुक व्यापारियों को सादर आमंत्रित किया जाता है।माँ सर्वमंगला देवी मंदिर, दुरपा कोरबा हसदेव नदी के तट पर स्थित है और इसे कोरबा जिले की आध्यात्मिक धरोहर माना जाता है। श्रद्धालु इस पावन अवसर पर दर्शन लाभ लेकर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment