सखा मित्र मंडल की ओर से छत्तीसगढ़, जिला-जांजगीर के ग्राम- किरित में आज, -23 मार्च को शिविर रखा गया

Views


सखा मित्र मंडल की ओर से छत्तीसगढ़, जिला-जांजगीर के ग्राम- किरित में आज, दिनांक-23/03/2025 को शिविर रखा गया जिसमें ग्राम तथा आसपास के कई ग्राम के साथियों ने रक्त दान कियाl ग्राम- किरित से  पुष्कर चंद्रा जी ने भी रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया, कि आप भी घर से निकले और जरूरत मंद तक अपने रक्त दान पहुंचा कर उनके जीवन का रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेl इस अवसर पर  रक्तदाता पुष्कर जी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट प्रदान किया गयाl

0/Post a Comment/Comments