बिलासपुर,,शोटोकांन कराटे डू इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1एवं 2 फरवरी को अमृतसर पंजाब में होने जा रहा है जिसमे हमारे डीमलैड हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर के तीन खिलाडीयो का चयन हुआ है ।
खिलाड़ीयों के नाम 1-चिनमय श्रीवास,
2-लोकेश ठाकुर
3-दीप्ती साहू
दिनांक 27/01/2025 को निवेंदिता सरकार (प्रिसपल) डीमलैड हायर सेकंडरी स्कूल के शेष नेतृत्व में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण एवम् पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एडिशनल एस,पी, अर्चना झा मैडम से मुलाकात कर आशीर्वाद एवम् मार्ग दर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर शोटोकांन कराटे डू इंडियन एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक घाड़गे भी उपस्थि रहे।

Post a Comment